Saturday, August 25, 2012

परिदृश्य



बच्चे ने पूछा बापू आज गाँव  मे रौशनी है

और चहल पहल खूब सारी है,

बाप बोला बेटा ये हमारे राष्ट्रीय  पर्व चुनाव की तैयारी है।

माइक टेसटिंग ,माइक टेसटिंग नेताजी चिल्ला रहे थे

अपने पिटारे में  से आश्वासनो का अमृत जनता को पिला रहे थे

बोले एससी को ३०, ओबीसी को ३३, और मुसलमान को २५ प्रतिशत  रिजर्वेसन होगा

सबको मोबाईल मिलेगा, बिल मे भी कन्शेसन होगा

ये सब सुन बेटे ने पूछा, बाबा हम किस जाति मे आते हैं,

बाप बोला -बेटा भूखों की अलग जात है हम उसी में पाये जाते हैं,

बाबा क्या कभी हम भी किसी कोटे मे आ पायेंगे

बाप बोला जब देश में एक भी भ्रष्ट नेता नहीं पाये जायेंगे

और तब सरकार केवल आश्वासन ही नहीं बांचेगी,

पर बेटा न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी ।

No comments:

Post a Comment